When 4 batsman was seen on the field during Guyana Test between Aussies and Windies| वनइंडिया हिंदी

2020-04-16 325

Runners outlawed from internationals by new ICC rules. Runners will no longer be allowed in international cricket after a number of changes to the playing conditions came into force on 1 October. The use of runners for injured batsmen had been debated after some had called for runners while suffering with cramp. However, there was a moment when four batsman was seen at the crease and both the batsman got their runner. It was seen during a test match in 2003 between australia and West Indies.

आमतौर पर क्रिकेट के मैदान पर दो बल्लेबाज होते हैं. और 11 विपक्षी टीम के खिलाड़ी, साथ ही दो अंपायर भी. लेकिन, क्या आपने कभी देखा या सुना है कि क्रिकेट के मैदान पर चार बल्लेबाज मौजूद हो. अमूमन आपलोगों ने तीन बल्लेबाजों को जरूर देखा होगा. एक रनर के तौर पर, अगर कोई बल्लेबाज चोटिल हो तो. लेकिन, क्रिकेट में एक बार ऐसा मौका भी आया था. जब दो बदले चार बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे. दो स्ट्राइकर एंड पर और दो नॉन स्ट्राइकर एंड पर. यह बात साल 2003 की है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच गुयाना में टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस बीच जब शिवनारायन चंद्रपॉल अपने शतक के करीब थे तब वह अपना घुटना घायल कर बैठे. दूसरी ओर बल्लेबाजी कर रहे रिडले जेकब्स को मैच के पहले ही दिन से कमर में तकलीफ हो रही थी, इसलिए उनसे दौड़ा नहीं जा रहा था.

#ShivnarineChanderpaul #Australia #MarlonSamuels